November 18, 2025

चिकित्सा परामर्श, नर्सिंग सहायता, जांच और आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाएं होंगी उपलब्ध

fortish hospital

47 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। फोर्टिस अस्पताल, ग्रेटर नोएडा ने ओमैक्स पाम ग्रीन्स एओए के सहयोग से सोसाइटी में चिकित्सा कक्ष की शुरुआत की। इस पहल का उद्देश्य सोसाइटी निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं सोसायटी परिसर में उपलब्ध कराना है।

इस चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार और ओमैक्स पाम ग्रीन्स एओए के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में सोसायटी के निवासियों ने भाग लिया और इस सुविधा को एक सराहनीय पहल बताया।

इस ओमैक्स पाम ग्रीन्स एओए के अध्यक्ष श्री विवेक त्रिपाठी ने कहा कि स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। फोर्टिस के सहयोग से इस चिकित्सा कक्ष की स्थापना यहां के निवासियों के लिए एक बड़ा कदम है। हमें खुशी है कि अब जरूरी स्वास्थ्य सहायता यहीं पर उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर एओए की उपाध्यक्षा श्रीमती नीतू वर्मा, सचिव श्री निखिल वकील, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश कुलहरी और कार्यकारिणी सदस्य श्री शरद जैन, श्री पंकज बीर, श्री भारत द्विवेदी, श्री विनय शर्मा और श्री संजय वर्मा भी उपस्थित रहे।

फोर्टिस ग्रेटर नोएडा के फ़ैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. प्रवीन कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि शहर की ज्यादा से ज्यादा रिहायशी सोसाइटीज़ तक हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएं। यह चिकित्सा कक्ष नियमित देखभाल, समय पर जांच और आपातकालीन स्थितियों में मदद का केंद्र बनेगा।”

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एमयू (MU) के ओमैक्स पाम ग्रीन्स स्थित इस चिकित्सा कक्ष में सप्ताह में एक बार डॉक्टरों द्वारा ओपीडी परामर्श, प्रतिदिन नर्सिंग सहायता, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर जैसी आवश्यक जांच, और जरूरत पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

About Author

Contact to us