गौतम बुद्ध नगर में विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम

rotari club gretar noida

12 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। क्लब अध्यक्ष शुभम सिंघल ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवटा विकास खंड – दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में दिनाक 11 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को 70 स्कूल बैग व स्टेशनरी का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चो के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे ।

स्कूल बैग वितरण में विशेष सहयोग सुमित माहेश्वरी और वरुण ऐरेन का रहा। इस कार्यक्रम में शुभम सिंघल, कपिल गुप्ता, विनय गुप्ता, कपिल गर्ग, मनु जिंदल, राकेश शर्मा, सुचित गर्ग, नवीन शर्मा व विधालय की प्रधानाचार्य निधि तायल और शिक्षक आदि उपस्थित रहे ।

 

About Author

न्यूज

Contact to us