आईएमएस नोएडा को एमडीआरए कॉलेज सर्वे में उत्कृष्ट रैंकिंग

IMS Noida

12 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा एवं आईएमएस-डिज़ाइन एंड इनोवेशन एकेडमी ने एमडीआरए बेस्ट प्रोफेशनल कॉलेज सर्वे 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किया। मार्केटिंग एंड डेवलपमेंट रिसर्च एसोसिएट्स (एमडीआरए) ने जनवरी महीने में सर्वे कराया जिसका परिणाम 30 जून 2025 को प्रकाशित किया गया। आईएमएस को यह उपलब्धि संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और नवाचार से प्रेरित दृष्टिकोण के लिए मिला।

आईएमएस नोएडा को यह उपलब्धि भारत के सर्वश्रेष्ठ निजी लॉ कॉलेजों की सूची में 11वां स्थान प्राप्त हुआ। आईएमएस-डिज़ाइन एंड इनोवेशन अकादमी को देश के निजी फैशन कॉलेजों में 11वीं रैंक प्राप्त हुई। संस्थान के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन को निजी मास कम्युनिकेशन कॉलेजों में 16वां स्थान मिला। वहीं बीसीए पाठ्यक्रम को 20वीं रैंक प्राप्त हुई, एवं निजी बीबीए कॉलेजों की श्रेणी में देशभर में 24वां स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर आईएमएस नोएडा के वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे शिक्षकों, छात्रों और प्रशासनिक टीम के सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता का प्रतिफल है। आईएमएस हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए कार्य करता रहा है। यह मान्यता हमारे विश्वास को और सशक्त करती है कि हम सही दिशा में अग्रसर हैं।

वहीं आईएमएस के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने बताया कि जनवरी महीने में एमडीआरए द्वारा जारी सर्वे में संस्थान ने हिस्सा लिया। इस सर्वे को दो हिस्से थे जिसके पहले हिस्से में संस्थान ने इनटेक क्वालिटी, एकेडमिक एक्सीलेंस, इन्फ्रास्टकचर, लीडरशिप डेवलपमेंट, एवं प्लेसमेंट का डाटा सर्वेक्षण फॉर्म के माध्यम से एजेंसी को जमा किया। वहीं दूसरे हिस्से में सर्वे एजेंसी ने परसेप्शन का डाटा देशभर के शिक्षक, छात्र, प्लेसमेंट कंपनी एवं करियर एक्सलेटर से इकट्ठा किया। इन दोनो का स्कोप निकाल कर देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान का चयन किया गया। डॉ. धवन ने कहा कि हमारा मिशन छात्रों के लिए आवश्यक कौशल के साथ मानसिक रूप से सशक्त बनाना है। राष्ट्रीय रैंकिंग में यह उपलब्धि अनुभवात्मक शिक्षा, अत्याधुनिक तकनीक और वैश्विक सहयोग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

About Author

न्यूज

Contact to us