दिल्ली सरकार ने 1400 नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को दी स्थायी नौकरी

Delhi Cm Rekha Gupta

14 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। सीएम रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रविवार को सरकारी अस्पतालों में नियुक्त किए गए 1400 नर्सिंग ऑफिसर को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए है जो कि 1,388 नर्सों और 41 पैरामेडिकल स्टाफ को स्थायी नौकरी दी है। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने साल 2021 से लेकर फरवरी 2025 तक 1700 करोड़ का फंड दिल्ली सरकार को दिया था, लेकिन पिछले सरकार ने खर्च नहीं किया गया था।

स्वास्थ्य सेवाओं को चौखट तक पहुंचाएगी ‘आयुष्मान भारत वैन’
बता दे कि कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘आयुष्मान भारत योजना’ के तहत पंजीकरण वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यह वैन दिल्ली के हर नागरिक को उनके घर या इलाके में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड के लिए पंजीकरण की सुविधा दे सकेगी, ताकि कोई भी नागरिक देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से वंचित न रह पाए।

पिछली सरकारों पर सीएम रेखा गुप्ता का हमला
बता दे कि सीएम रेखा गुप्ता ने इस मौके पर पिछली सरकार और आप पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, लेकिन पिछले 27 सालों में सरकारें प्रति 1000 लोगों पर 0.42 अस्पताल बेड भी उपलब्ध नहीं करा सकीं। 38 सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 6 एमआरआई मशीनें और 12 सीटी स्कैन मशीनें थीं। मरीज अस्पताल आते थे लेकिन उन्हें गेट से ही लौटना पड़ता था। यह लोग वर्ल्ड क्लास हेल्थ मॉडल की बात करते थे। मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर करोड़ों रुपयों का भ्रष्टाचार हुआ। दवाइयों के बड़े-बड़े बिल बनाए गए। इन क्लीनिक में लगाए गए कर्मचारी संख्या गिनते थे, क्योंकि सरकार ने प्रति मरीज के हिसाब से 40 रुपये देने का वादा किया था। ऐसे में एक दिन में 200 मरीजों का पर्चा बना दिया गया। हर जगह दवाइयों की खरीद में, कर्मचारियों के कॉन्ट्रैक्ट और अस्पताल की बिल्डिंग्स बनाने में भ्रष्टाचार हुआ।

पिछली सरकारों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा का हमला
बता दे कि नड्डा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हम जल देने के लिए तैयार थे लेकिन आप पार्टी ने लोटा उल्टा रखा हुआ था और गरीब बुजुर्ग लोगों को 5 लाख का मुफ्त इलाज देने के लिए कहा लेकिन पिछली सरकार नहीं मानी। लेकिन, जब सरकार बदली तो हालात बदले। अब बुजुर्गों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज 1200 से ज्यादा नर्सिंग ऑफिसर को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं। ऐसा आप लोगों की वजह से हुआ है, क्योंकि आपने भाजपा को दिल्ली में मौका दिया है। केजरीवाल ने अपने अहम के चलते पीएमएभीम योजना का 1700 करोड़ रुपया केंद्र सरकार से नहीं लिया। इस पैसे से दिल्ली में 1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनने थे। देश में जो पहले हेल्थ पॉलिसी थी वह हेल्थ पॉलिसी कहती थी कि आप बीमार पड़ो हम आपका इलाज करेंगे, लेकिन 2014 मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने पूरे देश में कंसल्टेशन के बाद हम हमारी सरकार 2017 में नई हेल्थ पॉलिसी लेकर आई, इस हेल्थ पॉलिसी में हमने कहा के हम सिर्फ इलाज नहीं करेंगे बल्कि प्रीवेंट भी करेंगे। सरकार यह व्यवस्था करेगी कि लोग बीमार ही ना पड़े. इसी के चलते पूरे देश में केंद्र सरकार ने यह पहल की है कि लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए. इसके तहत हाइपरटेंशन, डायबिटीज, कैंसर सहित कई तरह की बीमारियों की जांच पूरे देश में शुरू हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा
बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली में सरकार बनते ही हमने तेजी से काम शुरू किया है। उसी का परिणाम है कि अभी तक चार लाख से ज्यादा आयुष्मान और वय वंदना कार्ड बुजुर्गों के लिए बन चुके हैं और यह एक बेहद गर्व का पल है कि आज 1400 कर्मी स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल होने जा रहे हैं। मैं उनका स्वागत करता हूं। इनकी नियुक्ति हमारे स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद करेगी और पीएम मोदी देश के स्वास्थ्य ढांचे को सुधारने का काम कर रहे हैं। दिल्ली सरकार पूरी निष्ठा के साथ विकास कार्य में जुटी हुई है, इस अवसर पर जेपी नड्डा और रेखा गुप्ता ने 10 से ज्यादा आयुष्मान पंजीकरण वैन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया हहै।

बता दे कि दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त पद मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे फुले नहीं समा रहे थे। और अभ्यर्थियों ने कहा कि करीब डेढ़ साल की प्रक्रिया के बाद हमें आज सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल रहा है।

About Author

Contact to us