आवंटियों की शिकायतें लटकाईं तो होगी कड़ी कार्रवाई : कैबिनेट मंत्री नंदी

kishan uninia

23 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभा कक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी के साथ भारतीय किसान यूनियन मंच के प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी एवं नोएडा प्राधिकरण के और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने रखा जिसमें पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को 10% विकसित प्लाट एवं बढ़ा हुआ मुआवजा तथा नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के देश में लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित सभी किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20% प्लॉट दिए जाने तथा सभी भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों की रोजगार एवं पुनर्वास के सभी लाभ दिए जाने की मांग आदि के संबंध में वार्ता होगी है। वार्ता मै इसके अलावा 10% विकसित प्लाट और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभों के बारे में, वर्ष 1976 से वर्ष 1997 के बीच जिन के किसानों की जमीन नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहण की है उन सभी को किसान कोटा स्कीम के प्लाट दिए जाएं जिन किसानों को 5 प्रतिशत के प्लॉट मिल चुके हैं लेकिन मौके पर कब्जा नहीं मिला उसे पर चर्चा होगी ।

5 प्रतिशत के प्लॉट में व्यावसायिक गतिविधि करने की किसानों को छूट मिलनी चाहिए 5 प्रतिशत के प्लॉट का अनुमोदन, नियोजन विभाग में मौजूद सभी प्लॉटो का आवंटन, न्यायालय के आदेशों का अनुपालन, गांव की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और गांव की आबादी का पेरीफेरल निर्धारित करते हुए आबादी का संपूर्ण निस्तारण किया जाए ,ग्राम विकास आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी और किसानों का पक्ष मजबूती के साथ मंत्री जी और अधिकारियों के सामने रखा इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विमल त्यागी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर चौहान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, अमित बैसोया, रिंकू यादव, गजेंद्र बैसोया, प्रिंस भाटी ऐके बैसोया , योगेन्द्र शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

About Author

Contact to us