सलाम नमस्ते में योग मित्र सम्मान कार्यक्रम

IMS Mode

17 Views

संदिप कुमार गर्ग


नोएडा। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने स्वास्थ्य जागरूकता अभियान सेहत सही लाभ कई के अंतर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान योग गुरु नीतू वार्ष्णेय एवं रेणुबाला सिंह को समाज में योग का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता फैलाने के लिए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि यह सम्मान उन लोगों को दिया गया, जिन्होंने योग और स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन योग मित्रों ने सोसाइटियों, बस्तियों और गाँवों में नियमित योग शिविरों एवं स्वास्थ्य कार्यशालाओं का संचालन कर लोगों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड वर्षा छाबड़िया ने बताया कि हमारे ‘योग मित्र’ न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता के वाहक बने, बल्कि उन्होंने समुदाय में एक सकारात्मक बदलाव की नींव भी रखी है। यह सम्मान समारोह हमारे उन प्रयासों का हिस्सा है जो हम निरंतर जनकल्याण के लिए करते आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सम्मानित योग मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। साथ ही, योग के महत्व पर आधारित एक संवाद सत्र एवं प्रदर्शन भी आयोजित किया गया, जिसमें विशेषज्ञ योग प्रशिक्षक ने अपने विचार प्रकट किए। उन्होंने बताया कि योग गुरु नीतू वार्ष्णेय एवं रेणुबाला सिंह ने सदरपुर, अगाहपुर और बरोला मकनपुर और कनावनी गांवों में योग के माध्यम से महिलाओं एवं समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ समुदाय में स्वास्थ्य चेतना का प्रचार-प्रसार किया।

About Author

न्यूज

Contact to us