September 8, 2025

अग्रसेन भवन में आयोजित रक्तदान शिविर

rakt shivir

30 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा स्वर्ण नगरी स्थित अग्रसेन भवन में वर्ल्ड ब्लड डोनेशन डे के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 60 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा व रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के सहयोग से आयोजित शिविर में लोगों ने बढ़चढ कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि तपती दुपहरी में भी लोगों ने जोश के साथ रक्तदान किया रक्तदान में समिति व दोनों क्लब के सदस्यो के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में 10 नौजवानों ने पहली बार रक्तदान किया।

मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल ने बताया कि गौतमबुद्धनगर चेरीटेबिल ब्लड सेंटर के अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में संपन्न हुए शिविर में प्राप्त प्रत्येक यूनिट रक्त से 3 लोगों की रक्त की आवश्यकता पूरी कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा सकता है।

कैम्प में ओमप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, अमित गोयल, मुकुल गोयल, ऋषि अग्रवाल, अनिल सिंघल, गिरीश जिंदल, सुरेन्द्र तायल, अंकुर जैन, विनय गोयल, अतुल जिंदल, सतीश कुमार, नितिन बंसल, अंजलि बंसल, कोमल बंसल, कुलदीप शर्मा, जितेंद्र चौहान, नरेंद्र नागर सहित अनेकों सदस्यों ने रक्तदान किया। कैम्प में नवीन जिंदल, कपिल गुप्ता, राजेश गुप्ता, विनय गुप्ता, रविंद्र गर्ग, विकास गर्ग विजय अग्रवाल, कपिल गर्ग, मंजीत सिंह, के के शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us