बिहार में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब तस्कर सुनील राय को गिरफ्तार

taskar

27 Views

भवेश कुमार


मुजफ्फरपुर। बिहार में शराब बंदी के बाद भी धड़ल्ले से इसकी खरीद और बिक्री होती है और जिसमें प्रशासन अपनी ओर से कार्रवाई भी करती रही है। जिसमें गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने कार्रवाई की और मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात शराब तस्कर सुनील कुमार राय और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है और इनके पास से एक लाख रुपए की नगद मादक पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक भी बरामद हुई ।

बता दे कि 22 मई को मद्य निषेध विभाग, पटना से मिली गुप्त सूचना पर रामपुरहरि थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छपरा मन के पास से एक ट्रक और चार चारपहिया वाहनों से 2142 लीटर विदेशी शराब जब्त की थी। मौके से दो तस्कर गिरफ्तार किए गए थे-संजीत राय (चक्की रामपुर, सीतामढ़ी), अवनीश कुमार उर्फ मनीष (गौसरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर)। वहीं, मुख्य आरोपी सुनील राय मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू किया गया और पटना उत्पाद विभाग से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुनील राय को उसके पैतृक गांव चक्की रामपुर, थाना महिन्दवारा, जिला सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

About Author

Contact to us