विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गा वाहिनी वर्ग का समापन समारोह

vishav hindu parsida

22 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित दुर्गा वाहिनी वर्ग का समापन समारोह का भव्य कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर 12, नोएडा महानगर में संपन्न हुआ जिसमें दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शौर्य प्रदर्शन किया. विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री दिनेश उपाध्याय जी का मार्गदर्शन रहा. कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सोलंकी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अब भारत में किसी खिलजी के कारण पद्मावती को जौहर न करना पड़े, ऐसे भारत का निर्माण हमको करना है।

समारोह में फेलिक्स हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डी. के. गुप्ता जी कार्यक्रम अध्यक्ष रहे. दुर्गा वाहिनी की प्रांत संयोजिका काजल जी, मेरठ क्षेत्रीय संयोजिका विमला शुक्ला जी प्रांत संयोजिका मातृशक्ति अल्का तेवतिया, महानगर अध्यक्षा छाया सिंह, प्रांत शक्ति साधना प्रमुख एकता गुप्ता, जिला छात्रा प्रमुख प्रियांशी तिवारी, मानसी सक्सेना रहे. महानगर मंत्री दिनेश महावर ने सभी सहयोगियों और प्रशासन, पुलिस इत्यादि का धन्यवाद किया।

कार्यक्रम में विभाग मंत्री ललित भारद्वाज, महानगर सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश द्विवेदी, मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क प्रमुख घनश्याम जी, उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, बजरंग दल संयोजक सुमित यादव, समरसता प्रमुख श्यामवीर,एम. के. श्रीवास्तव, धर्म प्रसार प्रमुख जितेन्द्र कुमार, बलोपासना प्रमुख रवि, प्रचार प्रमुख राहुल, सतीश, सत्या, प्रकाश, श्याम सुंदर, मनीष, दिलीप, जग्गी, विपुल जौहरी, अमित तुलसन सहित अन्य विभाग और महानगर के अधिकारियों के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रबंधन में सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान हर हर महादेव, जय श्री राम के नारे लगाते हुए दुर्गा वाहिनी की बहनों का जोश देखते ही बनता था और ऐसा साफ प्रतीत हो रहा था कि अब हमारी बहनें किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नहीं करेंगी यदि कोई दुष्ट प्रवृत्ति का व्यक्ती देश के अंदर या देश के बाहर से किसी प्रकार का दुस्साहस करेगा तो उसको मुँह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

About Author

न्यूज

Contact to us