एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत

viksit bharat

25 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शनिवार को सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम गेट नंबर 3 पर “एक राष्ट्र, एक चुनाव” के समर्थन में एक विशेष दीवार लेखन अभियान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नोएडा जिलाध्यक्ष श्री महेश चौहान रहे। इस अवसर पर महेश चौहान ने कहा इस अभियान का उद्देश्य आमजन को इस महत्वपूर्ण चुनाव सुधार की अवधारणा से अवगत कराना और जागरूकता फैलाना है।

इस पहल के अंतर्गत खाली आए गंदी पड़ी दीवारों को साफ कर उनपर नारों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि “एक साथ चुनाव” न केवल लोकतंत्र को मजबूत बनाता है, बल्कि इससे समय, संसाधन और धन की भी बचत होती है। इस मौके पर अभियान संयोजक अमित त्यागी, चमन अवाना, पप्पू प्रधान भूपेश चौधरी, मनोज चौहान, अतुल त्यागी, परमिंदर बैरागी, देविंद्र सिंह,लोकेश पिलवान, आदि साथी मौजूद रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us