September 10, 2025

भाजपा नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर 116 में सह-भोज कार्यक्रम का आयोजन

hamanadddd

62 Views

ऋषि ​तिवारी


नोएडा। सोमवार को नोएडा महानगर भाजपा द्वारा जिला कार्यालय, सेक्टर 116, नोएडा में एक विशेष सह-भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नोएडा जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने की, जिसमें नोएडा के लोकप्रिय विधायक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री पंकज सिंह ने मुख्य रूप से उपस्थिति दर्ज कराई।

इस सह-भोज का उद्देश्य कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय को और अधिक मजबूत करना एवं आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करना रहा। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों को ज़मीनी स्तर तक पहुँचाने के लिए रणनीति बनाई गई।

विधायक पंकज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “संगठन की मज़बूती और सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना ही हम सभी का प्राथमिक दायित्व है। ऐसे कार्यक्रम हमें एकजुट करते हैं और कार्यों की दिशा को स्पष्ट करते हैं।”

जिलाध्यक्ष महेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा, “भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है, और ऐसे आयोजनों से हमारे कार्यकर्ताओं को एक साथ बैठकर चर्चा करने, सुझाव देने और संगठन की दिशा तय करने का अवसर मिलता है। सह-भोज केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि पार्टी के परिवार की एकता और प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आने वाले समय में हम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए और अधिक सक्रियता से कार्य करेंगे।”

इस अवसर पर डिंपल आनंद, चंदगीराम यादव, मनीष शर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, गिरिजा सिंह, उमेश त्यागी, गणेश जाटव, महेश अवाना, युद्धवीर चौहान, मुकेश शर्मा, मनोज चौहान, ओमवीर अवाना, अमित त्यागी, बबलू यादव, भूपेश चौधरी, गिरीश कोटनाला, सुचित्रा पाठक कक्कड़, शारदा चतुर्वेदी, अशोक मिश्रा, दीनबंधु कुशवाहा, शशिधर उपाध्याय, रामकिशन यादव, नीरज चौधरी, प्रदीप चौहान, सत्यनारायण महावार, देवेंद्र सिंह भदौरिया, विपुल शर्मा, रामनिवास यादव, अर्पित मिश्र, शिवांश श्रीवास्तव, मल्लिकेश्वर झा के साथ अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रमुख उपस्थित रहे।

About Author

Contact to us