September 10, 2025

“ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर भाजपाइयों ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

sindoorddd

61 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। बुधवार को भाजपाइयों द्वारा दादरी विधानसभा के नगर पालिका के कार्यालय से प्रारंभ होते हुए दादरी तिराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर लगभग 2 किलोमीटर की पैदल ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ में हजारों लोगों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा जी दादरी नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबो को मिट्टी में मिला दिया, भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिन दिन में उसकी औक़ात बता दी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मान्य श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा आंतक कों मिट्टी में मिलाने का समय आ गया हैं और उन्होंने सेना कों फ्री हैंड करके आतंकवादियों के ठिकानों को और पाकिस्तान के एयरबैसों को नेस्तनाबूद कर बड़ी करवाई की हमारी भारतीय सेना ने जो पराक्रम शौर्य दिखाया उसके लिए सेना को आने वाले समय में जो भारत पर आक्रमण करेगा या भारत की बहन-बेटियों के सुहाग उजाड़ेगा उसका हश्र आप्रेशन सिंदूर की तरह होगा और कहा “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता से हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है, मोदी जी ने जो पाकिस्तान को सबक सिखाया वह हमेशा याद रहेगा। इस वक्त पूरा देश हमारी सेना का अभिनंदन कर रहा है, हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान में आतंकियों को घर में घुसकर मारा है। देशभक्ति से ओतप्रोत इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनकर मैं अत्यंत गर्व की अनुभूति महसूस कर रहा हूं।

गीता पंडित ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश की महान सेना के शौर्य और बलिदान को सम्मान देना, मोदी सरकार की राजनितियों को जन-जन तक पहुंचाना तथा आम नागरिकों में देशभक्ति एकता और संगठन के प्रति विश्वास को प्रगाढ़ करना है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष व इस तिरंगा यात्रा अभियान के जिला संयोजक राज नागर एवं सह संयोजक विमल पुंडीर ने कहा कि राष्टभक्ति से ओतप्रोत तिरंगा यात्रा में लोगों का जोश सेना के प्रति उत्साह जुनून झलका, हाथों में तिरंगा और लबों पर भारत माता की जय की गूंज सुनाई दी, सेना के सम्मान में हर भारतीय मैदान में, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से पूरा शहर गूंज उठा।

तिरंगा यात्रा अभियान के जिला संयोजक जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा राज नागर, विमल पुंडीर मंडल अध्यक्ष कासना राजीव सिंघल मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, दीपक नागर वरिष्ठ नेता बलराज भाटी वीरेंद्र भाटी, रवि जिन्दल,विजय रावल रजनी तोमर, सोमेश गुप्ता दिनेश शर्मा संगीता रावल संदीप शर्मा सोहित पंडित राजकुमारी ईश्वर वर्मा सरदीप नागर चिंटू शर्मा अभिषेक कौशिक राजेश गोयल लब्बू शर्मा आदि हजारों की संख्या में दादरी शहरवासी उपस्थित रहे ।।

About Author

Contact to us