September 10, 2025

भगवत प्रशाद शर्मा को एजुकेशन एक्सीलैंस अवार्ड-2025 से किया सम्मानित

award 2025

47 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। यह सम्मान भगवत प्रशाद शर्मा को ग्रेटर नोएडा के आई आई पी पी टी कालेज में आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह” के अवसर पर राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान (भारत सरकार) के पूर्व निदेशक डा० विपिन “साइंटिस्ट” के हाथों प्रदान किया गया। यह सम्मान उनको शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया गया है।

भगवत प्रशाद शर्मा मूल रूप से ग्राम खाम्बी ज़िला पलवल (हरियाणा) के रहने वाले हैं। वो पिछले 30 वर्षों से यहीं ग्रेटर नौएडा में रह रहे हैं। साहित्य के क्षेत्र में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उनके अनेक लेख और कविताएँ समय- समय पर पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं। जैसे कि मातृशक्ति को नमन, गंगा मैया की गोद में बसती है भारत की महान संस्कृति, देश भक्ति की कविताओं में शहीदों को नमन, वतन के रखवालों को सलाम और अन्य कविताओं के रूप में मातृशक्ति को नमन, पापा की परी होती हैं बेटियाँ, वतन के रखवालों को सलाम आदि अनेक रचनाएँ प्रमुख रूप से मासिक पत्रिका “नेशनल प्रेस टाईम्स” और जाने माने “राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र हिन्दुस्तान” में प्रमुखता से प्रकाशित हुई हैं। उनको अनेक मंचों पर भी अपनी कविताएँ सुनाने का शुअवसर प्राप्त होता रहता है। अब तक उनको अनेक बार बड़े-बड़े मंचों पर सम्मानित भी किया गया है।

About Author

Contact to us