September 9, 2025

डीएवी पब्लिक स्कूल हवाई हमले से बचने की ड्रिल का किया आयोजन

DAVP School

53 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। डीएवी पब्लिक स्कूल नोएडा में बुधवार को हवाई हमले से बचने की ड्रिल का आयोजन किया गया। युद्ध के मँडराते बादलों से सफलतापूर्वक निपटने और राष्ट्र को सुरक्षित रखने की दिशा मे एक कदम बढ़ाते हुए आज दिनांक 7 मई को सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल ने हवाई हमले से बचने की ड्रिल करवाई गई ताकि छात्र व अध्यापक सभी को जागरूक हों और हर परिस्थिति के लिए मानसिक रूप से तैयार रहें।

एयर रैड सायरन की आवाज़ पहचान कर बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर कैसे पहुँचे, घरों नें पर्दे बंद कर अँधेरा रखने, सुरक्षित स्थान पर छिपने का अभ्यास करवाया गया। सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश व उपाय बताए गए ताकि विषम परिस्थितियों में धैर्य व सूझबूझ से सुरक्षित रह सकें । ⁠विद्यालय में ऐसे आयोजन छात्रों में सजगता उत्पन्न करने में सफल भूमिका निभाते हैं

About Author

Contact to us