वेव्स 2025 में सलाम नमस्ते को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

vwes award

38 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। मुंबई में आयोजित वेव्स 2025 में 8 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन के दौरान 10 वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते को सर्वाधिक नवीन सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार के लिए तृतीय पुरस्कार मिला। सलाम नमस्ते को यह पुरस्कार रेडियो कार्यक्रम मेड दीदी के लिए दिया गया। वहीं वेव्स 2025 के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि हम चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित उत्तर प्रदेश के पहले सामुदायिक रेडियो है। साथ ही इस वर्ष हम प्रदेश के एकमात्र सामुदायिक रेडियो हैं जिस यह सम्मान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मेड दीदी कार्यक्रम घरेलू सहायिकाओं को नए कौशल एवं हुनर से जोड़ने का कार्यक्रम है, जिससे उनकी सामाजिक पहचान बन सके। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किया गया। वहीं पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार के केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल. मुरुगन, एवं आईआईएमसी की कुलपति डॉ. अनुपमा भटनागर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सलाम नमस्ते की इस उपस्थिति पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए आईएमएस के प्रसिडेंट राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि सलाम नमस्ते कम्युनिटी रेडियो की यह सफलता न केवल हमारे संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और समर्पण को भी दर्शाती है। वहीं वाइस प्रसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे रेडियो चैनल ने सामुदायिक जुड़ाव के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। यह उपलब्धि पूरे आईएमएस परिवार के लिए प्रेरणास्रोत है और हम आगे भी ऐसे नवाचारी प्रयासों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।

संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. विकास धवन सलाम नमस्ते की टीम बधाई देते हुए कहा कि सलाम नमस्ते की यह उपलब्धि संस्था के सामाजिक सरोकारों एवं प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस मंच ने हमेशा जनमानस की आवाज़ को सशक्त तरीके से प्रस्तुत किया है। मैं टीम के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देता हूं और विश्वास करता हूँ कि वे आगे भी इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करते रहेंगे।

About Author

Contact to us