श्रम देय वसूली की समीक्षा बैठक संपन्न

calectar ofiice

39 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अतुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में श्रम विभाग से संबंधित बकाया देयों की वसूली मांग पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर श्रम आयुक्त द्वारा अब तक जारी रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) और वसूली की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा समीक्षा के दौरान लंबित प्रकरण और वसूली की प्रक्रिया धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बकाया वसूली की कार्यवाही में तेजी लाई जाए और लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि जिन मामलों में वसूली संभव नहीं है या तकनीकी कारणों से वसूली रोकी गई है, उन आरसी को पूर्ण अभिलेखों सहित तत्काल विभाग को वापस किया जाए, ताकि अनावश्यक लंबित मामलों को सूची से हटाया जा सके।

बैठक में संबंधित उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लंबित आरसी मामलों की नियमित समीक्षा करें और विभागीय समन्वय से समयबद्ध निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बकाया वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। आयोजित बैठक में अपर श्रमायुक्त सरजू राम, उप जिलाधिकारी दादरी चारुल यादव, उप जिलाधिकारी सदर अनुज नेहरा एवं संबंधित राजस्व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us