विधायक पवन शर्मा से शिकायत के बाद भी कूड़े की गाड़ी की समस्या हल नहीं

mcd

45 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। मोहन गार्डन के ब्लॉक.19ए, ए—1 में बुद्ध बाजार से कई इलाकों में कूड़े की गाड़ी कई दिनों से नहीं आ रही है जिसकी शिकायत एमसीडी और यहां के एमलए पवन शर्मा से की जाने के बाद भी आज तक कुछ नहीं हुआ है। जिससे आम जनता कहीं भी कूड़ा फेकने के लिए मजबूर है।

विधायक पवन शर्मा को शिकायत के बाद भी नहीं आ रही गाड़ी
बता दे कि कुड़े की गाड़ी की विधायक पवन शर्मा से की गई तो कहा गया कि आ जाएगा लेकिन ऐसे बोलते महिने निकल गए है जिसके कारण कूड़े की गाड़ी नहीं आ रही है देखे तो एमसीडी के आनलाईन शिकायत पीजीएमएस पर भी कई बार की जा चुकी है।

आज जनता का कहना भाजपा और आप पार्टी में क्या अंतर
बता दे कि आए दिन देखा जाए तो कितने कुड़े होते होगे जो कि कूड़े की गाड़ी ना आने की वजह से आम जनता खाली प्लॉटों में फेकने के लिए मजबूर हो रही है जब आप पार्टी थी तो भी यही था और भाजपा के आने के बाद भी यही चल रहा है तो भाजपा आने से क्या फायता है। जो कि यहां के आम जनता का कहना है।

About Author

Contact to us