साउथ ईस्ट दिल्ली में बीड़ी ना देने पर चले चाकू

delhi polcie

59 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। राजधानी साउथ ईस्ट दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में बीती रात एक युवक की चाकू से हत्या कर दी गई थी और यह वारदात के ब्लॉक, प्रेम नगर पब्लिक टॉयलेट के पास किया गया और इसमें दो और लोग घायल हुए हैं। पुलिस जांच में जानकारी मिली कि बीड़ी ना देने पर कुछ युवकों में विवाद हो गया था जिसके बाद चाकूबाजी की वारदात हो गई थी।

डीसीपी साउथ ईस्ट रवि सिंह ने बताया कि मामले की पुष्टि कि गई और घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पता चला पड़ोसियों के बीच में झगड़ा हुआ था, जो शख्स घायल हुआ था, उसे ओखला के ईएसआई हॉस्पिटल में ले जाया गया था। मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर जांच करवाया गया।

मृतक की मां साबुता ने पुलिस को बताया कि वह रात के 11:00 बजे घर के बाहर मौजूद थी। उसका बेटा शोएब घर आया और बताया कि उसे मुन्ना और सनी ने पार्क के पास थप्पड़ मारा है, क्योंकि उसने बीड़ी देने से उन्हें मना कर दिया था। इसी दौरान दोनों बाहर आए बहसबाजी शुरू हो गई और इसी दौरान मुन्ना और इम्तियाज ने सोहेब, मोहसिन और अकरम पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। जिसमें शोएब गंभीर रूप से घायल हो गया वह वहीं पर गिर गया। इसमें बीच बचाव में शोएब का दोस्त अकरम भी घायल हुआ।

About Author

Contact to us