आईएमएस में जल, जीव एवं जंगल बचाने की मुहिम

IMS C

52 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा में पृथ्वी दिवस पर जल, जीव एवं जंगल बचाने की मुहिम शुरू की गयी। मंगलवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनसंचार विभाग के छात्रों ने रचनात्मक गतिविधियों के साथ पर्यावरण संरक्षण के संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पुराने मिट्टी के बर्तन को सजाकर पंछियों के लिए दाना एवं पाने के लिए स्वच्छ जल की की व्यवस्था की।

आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कार्यक्रम में शामिल होकर छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पृथ्वी दिवस केवल एक प्रतीकात्मक दिवस नहीं है, बल्कि यह हमें हर वर्ष यह स्मरण कराता है कि यदि हम आज प्रकृति, जल, जंगल और जीव-जंतुओं की रक्षा नहीं करेंगे, तो भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और संतुलित जीवन असंभव हो जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस के वाइस प्रेसिडेंट चिराग गुप्ता ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण महज एक विकल्प नहीं, बल्कि आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन गया है। छात्रों की यह पहल न केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम है, बल्कि यह पूरे समाज को एक सकारात्मक दिशा देने वाली प्रेरणा भी है। छात्रों द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की गई गतिविधियां न केवल रचनात्मक है, बल्कि उनमें पर्यावरण के प्रति गहरी संवेदनशीलता भी दिखाई दी। छात्रों की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है।

वहीं कार्यक्रम के दौरान जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. सचिन बत्रा ने बताया कि छात्रों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्रों ने न केवल पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझा, बल्कि रचनात्मक माध्यमों से समाज को जागरूक करने की कोशिश भी की। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से धरती को बचाने का संदेश दिया। इस आयोजनों के माध्यम से छात्रों ने जल संरक्षण, जैव विविधता और वनों के महत्व पर प्रकाश डाला।

About Author

Contact to us