श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य शोभा यात्रा को लेकर प्रेस वार्ता

hanuman jayati

65 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 12 में श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया बजरंग दल संयोजक सुमित जी द्वारा यात्रा की रूपरेखा को विस्तार से बताया गया एकत्रीकरण के रूप में महानगर से सभी 15 प्रखंडों से कार्यकर्ता सेक्टर 63A सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे एकत्रीकरण के पश्चात प्रांत एवं महानगर से उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का परिचय , इसके उपरांत प्रांत मंत्री श्री राजकुमार डूंगर जी द्वारा शोभा यात्रा के बारे में जानकारी एवं उद्बोधन रहेगा ।

महानगर संयोजक बजरंग दल सुमित द्वारा बताया गया समस्त हिंदू समाज से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में पहुंचने का आवाहन किया गया। शोभा यात्रा बहलोलपुर चौकी से चोटपुर पुस्ता होते हुए बहलोलपुर गढ़ी चौखंडी गोल चक्कर, ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर 67, गढ़ी चौखंडी पुलिस चौकी पर्थला चौकी होते हुए सेक्टर 122 , यदु पब्लिक स्कूल से होते हुए सर्फाबाद, होशियारपुर होते हुए बिलाबोंग स्कूल के बराबर में हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी ।सभी हिंदू समाज के भक्तों एवं कार्यकर्ताओं को प्रसाद की व्यवस्था भी संगठन द्वारा रहेगी। आज की इस प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष एवं प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित, जिला मंत्री दिनेश महावर उपाध्यक्ष महानगर सत्यवीर, महानगर उपाध्यक्षा अनुराधा महानगर सह मंत्री राजीव, प्रवेश, महानगर धर्म प्रसार जितेंद्र, विधि प्रकोष्ठ प्रमुख विपुल जौहरी, नितेश राहुल दुबे मौजूद रहे

About Author

Contact to us