नोएडा में मशहूर समाजसेवी के पोते अव्यान वत्स को पैन इंडिया मॉडल चुना

modal koletsct

79 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। मशहूर उद्योगपति, समाजसेवी भाजपा नेता सेक्टर 33 नोएडा निवासी आलोक वत्स के पोते अव्यान वत्स अमेज़ॉन इंडिया के लिए बच्चों की कैटेगरी में पैन इंडिया मॉडल चुने गए हैं, अव्यान जेनेसिस ग्लोबल स्कूल में कक्षा 1 के छात्र हैं अव्यान अपने स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हमेशा ही भाग लेते रहे हैं, पूरे भारत से कुछ चुनिंदा बच्चे स्टार ऑय इंडिया द्वारा चुने गए हैं जिनमे अव्यान वत्स भी हैं।

About Author

Contact to us