September 6, 2025

नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित

mcmcckdddd

80 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आज नोएडा पब्लिक लाइब्रेरी में रीडिंग रूम के छात्रों के लिए एक विशेष साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में डीआईजी राम बदन सिंह जी, डीसीपी प्रीति यादव जी और इंस्पेक्टर समर पाल सिंह जी ने छात्रों को साइबर अपराध, ऑनलाइन सुरक्षा और डिजिटल सावधानियों के बारे में जागरूक किया।

सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग अटैक, मजबूत पासवर्ड के महत्व, सोशल मीडिया सुरक्षा, उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबर, मोबी आर्मर, टफकॉप, एम आर्मर के उपयोग और साइबर क्राइम रिपोर्टिंग जैसे अहम विषयों पर जानकारी दी।

डीआईजी राम बदन सर ने बताया कि साइबर अपराध के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे सतर्क रहना जरूरी है। डीसीपी प्रीति यादव ने छात्रों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने की अपील की, जबकि इंस्पेक्टर समर पाल सिंह ने साइबर अपराध से जुड़ी कानूनी जानकारी साझा की।

सत्र के अंत में छात्रों ने अपने सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तार से उत्तर दिया। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना और उन्हें सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार की सीख देना था। महेश सक्सैना, सुभाष सिंघल, कुशाग्र अवस्थी, गिरजा सिंह, लीका सक्सेना, मुकुल बाजपेयी और अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

About Author

न्यूज

Contact to us