युवा स्पोर्ट्स शक्ति के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन

kanking

72 Views

ऋषि तिवारी


वाईएसएस फाउंडेशन के खेल प्रकोष्ठ युवा स्पोर्ट्स शक्ति के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कयाकिंग, ड्रैगन बोट, कैनोइंग और अन्य जल क्रीड़ा स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी अकादमी और देश का नाम रोशन किया है।

युवा स्पोर्ट्स शक्ति के अध्यक्ष विनोद सिंह रावल ने बताया कि उन्होंने बीएसएफ से वीआरएस लेकर इन युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया और समाज एवं राष्ट्र के प्रति उनका लगाव बढ़ाया। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने बिना किसी सरकारी सहायता के देश के लिए पदक जीते और जल क्रीड़ा में नई ऊंचाइयों को छुआ।

खिलाड़ियों की प्रमुख उपलब्धियां:
– कुलसुम (2 साल प्रैक्टिस) – 12 पदक
– निक्की (3 साल प्रैक्टिस) – 8 पदक
– अंशु (2 साल प्रैक्टिस) – 4 पदक
– नवीन (3 साल प्रैक्टिस) – 8 पदक
– अमन (3 साल प्रैक्टिस) – 8+ पदक

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन
इंटर कॉलेज प्रतियोगिता (7-8 मार्च 2025):
– नवीन: 3 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य
– अमन: 3 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कयाकिंग, कैनोइंग और ड्रैगन बोट चैम्पियनशिप (11-17 मार्च 2025):

– नवीन:
– K4-200 मीटर – कांस्य पदक
– ड्रैगन बोट 1000 मीटर – कांस्य पदक

– अमन:
– K4-500 मीटर – रजत पदक
– K4-200 मीटर – कांस्य पदक
– ड्रैगन बोट 500 मीटर – कांस्य पदक

युवा स्पोर्ट्स शक्ति के खिलाड़ियों ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से साबित कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन और संकल्प हो तो किसी भी बाधा को पार किया जा सकता है। वाईएसएस फाउंडेशन इन युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और और भी बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

About Author

Contact to us