विश्व महिला दिवस पर वायएसएस फाउंडेशन ने किया महिला हाइजीन एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम

YSS Foundeshan

61 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन एवं यूनिचार्म ने विश्व महिला दिवस के अवसर पर युवा स्ट्रीट टू स्कूल, सेक्टर 127, नोएडा और आसपास के स्लम क्षेत्रों में महिलाओं के लिए महिला हाइजीन एवं सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला अध्यक्ष मनीषा सिंह ने महिलाओं के समाज में योगदान पर प्रकाश डाला और उनके अधिकारों एवं उन्नति के विषय में जागरूकता बढ़ाई। इस अवसर पर डॉ. आस्था पाठक ने महिलाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के बारे में शिक्षित किया।

कार्यक्रम के दौरान 500 से अधिक महिलाओं को हाइजीन किट और सैनेटरी पैड वितरित किए गए। साथ ही, उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, जिससे वे अपने अधिकारों और लाभों के प्रति जागरूक हो सकें।

युवा शक्ति वाई एस एस फाउंडेशन का यह प्रयास महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ-साथ उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए कलश थापा एवं गुरवीन कौर को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता अभियान जारी रखेगी। आज के कार्यक्रम मे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ संस्था के कार्यकर्ता एवं बच्चे शामिल हुए।

About Author

Contact to us