होली मिलन समारोह को लेकर हुई प्रवासी संघ की बैठक

holi milan samaroh

140 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। होली मिलन समारोह की तैयारियों के लिए प्रवासी संघ की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आलोक वत्स की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाने पर जोर दिया गया, प्रवासी संघ के अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि होली पूर्वांचल के प्रमुख त्योहार है जिसे अपने घर से दूर रहने वाले सभी पूर्वांचलियों के लिये प्रवासी महासंघ एक परिवार के तौर पर मनाता है जिसमें गीत संगीत के साथ पूर्वांचल की एक सोंधी महक भी होती है इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयारी में लग जाना है। क्योंकि विगत वर्षों में हमने जो आयोजन किये हैं उससे अच्छा आयोजन ही होना चाहिए।

प्रवासी संघ के महासचिव अवधेश राय ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम सेक्टर 33 के सामुदायिक भवन में 9 मार्च 2025 दिन रविवार को सांयकाल 3 बजे से होगा और हमें अपने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे मन से करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाना है, प्रवासी महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि होली के इस कार्यक्रम में सभी पूर्वांचली परिवारों का हार्दिक स्वागत है, बैठक में अध्यक्ष आलोक वत्स, महासचिव अवधेश राय, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, विकास तिवारी, छाया राय, अनु सिन्हा, कमलेश तिवारी, अभिनव पाण्डेय, राहुल द्विवेदी, अनुज त्रिपाठी ,अखिलेश सिंह,आनंद राय, आकाश तिवारी, मीनाक्षी साही, एवं मधु सिंह समेत अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

About Author

न्यूज

Contact to us