November 18, 2025

‘प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक फ्लावर वैली बनी आकर्षण का केंद्र’

flwar me

129 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा फ्लावर फेस्टिवल के प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक फ्लावर वैली में आज उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जी पहुंचे। उनके साथ नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजीव मित्तल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मित्तल, एवं नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी वंदना त्रिपाठी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्रभु श्रीराम लक्ज़री इन्सेंस द्वारा भारतीय संस्कृति, विरासत और कला को सुगंध और कहानियों के माध्यम से जीवंत बनाने की इस अनूठी पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को भारतीय परंपराओं से जोड़ने के प्रयास की सराहना की।

उन्होंने कहा, “भारत न केवल विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है, बल्कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार यह एक आध्यात्मिक गुरु के रूप में भी उभरेगा। यह पहल हमारे जीवन में शांति, ऊर्जा और सद्भाव को बढ़ावा देने का एक अद्वितीय प्रयास है।

फेस्टिवल में प्रदर्शित ‘श्रिपद रामायण कलेक्शन’ भारतीय संस्कृति के मूल्यों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। इस अवसर पर नोएडा प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री संजीव मित्तल जी ने भी सुगंध के माध्यम से सांस्कृतिक कहानियों को जीवंत बनाने की इस अनूठी अवधारणा की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कलेक्शन केवल एक धार्मिक प्रस्तुति नहीं है, बल्कि यह जीवन जीने की एक संपूर्ण जीवन-दर्शन को प्रस्तुत करता है।

श्रिपद रामायण कलेक्शन, भारत का पहला लक्ज़री इन्सेंस कलेक्शन है, जो रामायण की प्रत्येक घटना को सुगंधों के अनूठे मिश्रण के माध्यम से प्रस्तुत करता है। यह कलेक्शन प्रभु श्रीराम की यात्रा और उनके संदेश को एक सुगंधित अनुभव में बदलने का प्रयास करता है।

इस पहल के पीछे की सोच को साझा करते हुए, मोड रिटेल्स के सीएमडी और रामालय फाउंडेशन के संस्थापक, श्री प्रशांत कुमार ने कहा, “यह विषय मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा उद्देश्य यह है कि रामायण की आत्मा को एक ऐसे अनुभव में ढाला जाए, जो लोगों को उनकी जड़ों से जुड़ने का एक अर्थपूर्ण अवसर प्रदान करे।”

प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक फ्लावर वैली इस वर्ष के नोएडा फ्लावर फेस्टिवल की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक देखी जाने वाली जगह बन गई है। हजारों लोग यहां आकर इस अनुभव को महसूस कर रहे हैं, और यह स्थान अब इस फेस्टिवल का सबसे आकर्षक ‘सेल्फी पॉइंट’ बन गया है।

जैसे-जैसे फेस्टिवल आगे बढ़ रहा है, प्रभु श्रीराम सांस्कृतिक फ्लावर वैली भारतीय आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक बनती जा रही है। यह आगंतुकों को रामायण के संदेश से गहरे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का एक अनूठा अवसर प्रदान कर रही है।

About Author

Contact to us