September 6, 2025

नोएडा में मेरठ प्रान्त वाणिज्य विषय की बैठक

noida bathak

115 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शनिवार को भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर, नोएडा में मेरठ प्रान्त वाणिज्य विषय की बैठक का आयोजन हुआ | इस बैठक में श्रीमान प्रदीप कुमार जी (प्रान्त संगठन मंत्री, मेरठ प्रान्त), श्रीमान विशोक जी (प्रदेश निरीक्षक), श्रीमान महेश जी (शैक्षिक प्रमुख), श्रीमान सोमगिरि गोस्वामी जी (प्रधानाचार्य) तथा मेरठ प्रान्त के वाणिज्य विषय के अध्यापक उपस्थित रहें |

बैठक में वाणिज्य विषय के अध्यापक ने पी०पी०टी० के माध्यम से अपनें विषय में हो रहे कार्य को रखा| सभी अध्यापकों को 7 समूह में बाँटा गया सभी ने वाणिज्य विषय के बारे में आगामी योजना में अपने सुझाव दिए। बैठक के अंत में श्रीमान प्रदीप कुमार जी का मार्गदर्शन रहा जिसमें उन्होंने बताया की हमें बच्चों को जॉब सीकर नही जॉब देने वाला बनाना चाहिए।

About Author

Contact to us