नोएडा पुलिस फोर्स ने फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

jayaja

100 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के पर्यवेक्षण में एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया के द्वारा एसीपी-2 सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह व पुलिस बल के साथ गुरुवार रात को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। उनके द्वारा पुलिस बल के साथ संदिग्ध वाहनों को चेक कराया गया तथा नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी। उनके द्वारा संबंधित को निर्देशित किया गया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये।

बता दें कि पुलिस बल के साथ थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत फुट पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों व व्यक्तियों को रोककर उनकी चेकिंग करायी गयी। साथियों के को निर्देशित किया गया गया कि संदिग्ध लोगो की चेकिंग की जाये एवं नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाये। बता दे कि इस समय किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन अलर्ट है। कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिस के अधिकारी समय-समय पर गश्त करने के निर्देश हैं। वहीं, संभल में हिसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन अलर्ट है। जिससे संभल हिंसा की आंच दूसरे जिले में न पहुंचे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में पुलिस फोर्स ने फुट पेट्रोलिंग के साथ चेकिंग अभियान चलाया है।

About Author

न्यूज

Contact to us