August 21, 2025

यातायात माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

crimed

110 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे यातायात माह के तहत सेक्टर 62 स्थित एवियर एजुकेशनल हब डिग्री कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शेयर संस्था की नुक्कड़ नाटक टीम ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के महत्व पर एक प्रभावी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ट्रैफिक अंकल के नाम से प्रसिद्ध टीएसआई राकेश यादव और एचसी यशपाल ने छात्रों और उपस्थित जनसमुदाय को यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने सभी को इन नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।

चेयरमैन संदीप सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सामूहिक प्रयास है। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को सही दिशा दिखाने में सहायक होते हैं। मैं पुलिस कमिश्नरेट और साझेदार संस्थाओं को इस पहल के लिए बधाई देता हूं। टी आई रमेश सिंह चौहान ने कहा कि यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए हैं। हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, और संकेतों का पालन करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। समाज में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना आवश्यक है, और मैं सभी से अपील करता हूं कि नियमों का सख्ती से पालन करें। इस अवसर पर युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह, कॉलेज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अस्मिंदर सिंह बहल, रविता सिंह, आदि मौजूद थे।

About Author

Contact to us