November 18, 2025

सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में पोषण सप्ताह का समापन

samapand

150 Views

ऋषि​ तिवारी


नोएडा। आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में पोषण सप्ताह का समापन हुआ। इस सप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान रसूलपुर, जैतवारपुर, सलारपुर, मुथियानी, ततारपुर, धूम मानिकपुर एवं ककरेट गांव में बच्चों ने पोषण प्रदर्शनी लगायी। 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम में बाल स्वास्थ्य विषय पर चर्चा की गई। वहीं बुधवार को न्यूट्री इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत बाल पोषण सप्ताह के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण में पोषण का विशेष योगदान है। बच्चों को सही पोषण देना न केवल उनकी सेहत के लिए बल्कि उनके संपूर्ण विकास के लिए भी अनिवार्य है। वहीं जुनियर हाईस्कूल सलारपुर कलन की प्रभारी रेखा दीक्षित ने बताया कि हमने अपने स्कूल में बाल पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने पोषण कैलेंडर, मोटे अनाज के फायदे, घरेलू उपचार, सेहत चार्ट, सेहत मॉडल, जल की उपयोगिता पर चर्चा की। वहीं कार्यक्रम के दौरान दक्षता के नाम से पोषण मास्कट को भी लांच किया गया।

वहीं सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि न्यूट्री इंडिया कैंपेन के तहत एनटीपीस दादरी एवं पुष्टाहार विभाग गौतमबुद्धनगर के संयुक्त प्रयास से इस अभियान को चलाया जा रहा है। हमारी कोशिश महिला एवं बाल स्वास्थ्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सलाम नमस्ते आसपास के सभी गांवों एवं कामकाजी महिलाओं को रेडियो के माध्यम से जोड़कर सही पोषण के लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने कहा कि सही पोषण के लिए सिर्फ खान-पान जिम्मेदार नहीं है, वरन खाने के साथ टेलीविजन देखना, बच्चो को मोबाइल में उलझा कर खाना खिलाना, खड़े होकर या कुर्सी एवं दीवार में पीठ टिकाकर खान खाना भी इसके जिम्मेदार है।

About Author

Contact to us