September 13, 2025

नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं में मरे 463 को दी श्रद्धांजलि

durgatna

104 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में एक साल के दौरान 463 की विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई है। वहीं कई लोग गंभीर हुए है। सड़क दुर्घटनाओं में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ल्ड डे ऑफ रेमेंब्रेन्स ऑफ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर गौतमबुद्धनगर की यातायात पुलिस द्वारा डीएनडी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर 463 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरूक किया गया।

गौतमबुद्ध नगर की यातायात पुलिस ने बीते वर्ष 1 नवंबर 2023 से 31 अक्टूबर 2024 तक सड़क दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले 463 व्यक्तियों को श्रद्धांजलि देने के लिए वर्ल्ड डे ऑफ रेमेंब्रेन्स ऑफ रोड ट्रैफिक विक्टिम्स के अवसर पर डीएनडी पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पर पुलिसकर्मियों के साथ ही आम जनता ने 463 मोमबत्तियां प्रज्वलित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट पहन कर दोपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने, निर्धारित गति में वाहन चलाने की शपथ भी दिलाई गई।

About Author

न्यूज

Contact to us