November 18, 2025

रोहिणी में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार

rewadi me

217 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल की टीम और बदमाशों से मुठभेड़ हुई और इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे कि गिरफ्तार बदमाश मुंडका हत्याकांड में शामिल था और यह टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर भी है, जिसके पैर में गोली लगी है।

बता दे कि शनिवार की रात को दिल्ली के मुंडका इलाके में अमित लकड़ा नाम के एक शख्स की गोलियां मारकर हत्या करा दी गई थी। इसके बाद हत्या का शक टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस गैंग के गुर्गों की तलाश कर रही थी। बुधवार देर रात को स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था। इस बदमाश के दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाने के बाद इस बदमाश की घेराबंदी की और तब उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद इसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है।

About Author

Contact to us