August 21, 2025

महर्षि यूनिवर्सिटी में मीडिया फेस्ट का हुआ उद्घाटन

Maharshi01

138 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी, नोएडा कैंपस में मीडिया विभाग महर्षि मीडिया एकेडमिक फेस्ट का आज पांच नवंबर को सुबह 11 बजे उद्घाटन के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर (डा.) अनिल कुमार राय, कुलपति, दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर, राजस्थान उपस्थित थे।

प्रोफेसर अनिल राय ने अपने उद्घाटन वक्तव्य में मीडिया के बदलते स्वरूप पर जोर देते हुए विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में तैयार रहने के लिए कहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर, प्रो. (ग्रुप कैप्टन) ओ. पी. शर्मा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने अंदर नए कलाओं किस प्रकार से उद्भव कर सकते हैं, उसके बारे में बताया।

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. (डा.) बीपी सिंह अपने उद्बोधन में कहा कि आज के विद्यार्थियों को शोध, इंटेलिजेंस और तकनीक के साथ नवाचार पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष डा. शम्भू शरण गुप्ता ने कहा कि इस फेस्ट में कुल सात प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिनमें न्यूज राइटिंग, न्यूज प्रेजेंटेशन, पीटूसी, पोस्टर डिजाइन, स्पॉट फोटोग्राफी, शॉट मूवी और नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताएं शामिल है।

इनमें से प्रथम पांच एकल प्रतियोगिताएं हैं और अंतिम दो टीम स्तर की प्रतियोगिताएं हैं। इस अवसर पर डीन एकेडमिक, डा. तृप्ति अग्रवाल, डिप्टी डीन एकेडमिक और सभी स्कूलों के डीन, सभी प्रतियोगिताओं के बाह्य विशेषज्ञों की गरिमामई उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में डा. मिथिलेश कुमार ने सभी मुख्य अतिथि, डायरेक्टर और कुलपति के साथ साथ सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

About Author

Contact to us