डॉक्टर कपिल सिंघल ने संभाला यूपी स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष का पदभार

dr kapol so

139 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। डॉ कपिल सिंघल डायरेक्टर एंड हेड एनएस्थेसिया एंड क्रिटिकल केयर एंड डिप्टी मेडिकल डायरेक्टर मेट्रो हॉस्पिटल्स एंड हार्ट इंस्टिट्यूट नोएडा ने 46वें उत्तर प्रदेश राज्य सम्मेलन में इंडियन सोसाइटी ऑफ़ एनएस्थेश्लोगिस्ट यूपी स्टेट चैप्टर के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, यह कार्यक्रम 26 – 27 अक्टूबर को ओरछा में आयोजित हुआ। बताते चले की डॉ कपिल सिंघल 22 वर्षों से अधिक समय से मेट्रो अस्पताल नोएडा में काम कर रहे हैं और अपने मरीज को यथासंभव सर्वोत्तम और एनेस्थिसिया देने में विश्वास रखते हैं।

वह सर्जरी से पहले सभी मरीजों को एनेस्थीसिया जांच के लिए जाने की सलाह देते हैं और जहां कोई एनस्थेशोलॉजिस्ट नहीं है। वह अपने नेतृत्व में जीवन जीने के लिए आम आदमी को सीपीआर प्रशिक्षण प्रदान करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं, उत्तर प्रदेश में ऐसे कई प्रशिक्षण परिसर और जागरूकता कार्यक्रम देखने को मिल सकते हैं।

About Author

Contact to us