September 10, 2025

1 नवंबर को दीपावली मनाने सही समय : पंडित निखिल शर्मा

pandeet

233 Views

ऋषि तिवारी


पंडित निखिल शर्मा ने बताया कि इस बार दिवाली को लेकर लोगों में कंफ्यूजन है की दिवाली किस दिन मनाई जाये 31 को या 1 तारिख को, अमावस्या लगभग सुबह 3:00 बजे से लग रही है इस वजह से शास्त्रों में वर्णित है कि जिस दिन पूर्णिमा हो उसी दिन दीपावली माननी चाहिए। तो सभी को 1 तारीख को दीपावली माननी चाहिए। हो सके तो धनतेरस पर सभी को अपने जेब के अनुसार एक चांदी का सिक्का भी लेना चाहिए जिससे घर में धान की प्राप्ति हो दीपावली के दिन लक्ष्मी गणेश जी की पूजा करें। घर के बाहर यम को दीपक भी जलाएं। यम के दीपक जलाने से घर में अकाल मृत्यु नही होता है। घर के अंदर लक्ष्मी गणेश जी की पूजन करने के लिए । लक्ष्मी गणेश जी की मीटी से बनी मुर्ति लेकर आये।

About Author

न्यूज

Contact to us