September 10, 2025

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया पिंक बूथ का उद्घाटन

Commisan lakshi singh

129 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा । पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने भंगेल में महिला सुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नए पिंक बूथ और नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ किया है और यह नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थापित 12वां पिंक बूथ है, जो विशेष रूप से महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि भंगेल एक संवेदनशील क्षेत्र है और यहां पिंक बूथ की स्थापना से महिलाओं को अपनी समस्याएं साझा करने और समाधान पाने का एक सुरक्षित स्थान मिलेगा। उन्होंने बताया कि बूथ पर महिला पुलिस अधिकारी तत्काल तैनात की जाएंगी, जो महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी। यह पहल नोएडा पुलिस की महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चियों को एक सुरक्षित और भरोसेमंद माहौल प्रदान करना है।

कार्यक्रम को और अधिक सार्थक बनाते हुए स्थानीय स्कूली बच्चों को गिफ्ट वितरित किए गए और सभी छात्र-छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर ज्वाइंट सीपी बबलू कुमार, महिला सुरक्षा डीसीपी सुनीति, डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी, एडिशनल डीसीपी हृदेश कठेरिया सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। अब छेड़खानी की शिकायत सीधे महिला पुलिसकर्मियों से कर सकेंगी पिंक बूथ की उपयोगिता को प्रमाणित करते हुए कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 6 की छात्रा परी ने बताया कि इस सुविधा से उन्हें और उनकी सहपाठियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब वे छेड़खानी जैसी घटनाओं की शिकायत सीधे महिला पुलिसकर्मियों से कर सकेंगी या 1090 हेल्पलाइन का उपयोग कर सकेंगी।

About Author

न्यूज

Contact to us