November 18, 2025

घरो में घुसकर चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार

Gharo me chori

117 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा घरो में घुसकर लैपटॉप, टैबलेट आदि सामान चोरी करने वाला एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास 1 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 2 ट्रिमर व 1 हैंडवाच बरामद।

शुक्रवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से घरो में घुसकर लैपटॉप, टैबलेट आदि सामान चोरी करने वाला एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी रोशन सिंघल पुत्र स्व0 बृह्मानन्द सिंघल को थाना क्षेत्र के एफ ब्लाक सेक्टर-22 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 02 ट्रिमर व 01 हैंडवाच बरामद हुए है। अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि यह सामान उसके द्वारा दिनांक 16/10/24 को चौडा गाँव सेक्टर-22 नोएडा स्थित घर से चोरी किया गया था। अभियुक्त अपने निजी शौक व नशे की आदत को पूरा करने के लिये ताला लगे घरो में चोरी करता है।

About Author

Contact to us