September 11, 2025

विधायक धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनी सहमति

Yamuna Ex

153 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-10 में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी के प्रभावित ग्रामों की पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर ज़ेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किसानों और यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में बनी सहमति जैसा कि ज्ञात ही है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 10 में प्रस्तावित इलेक्ट्रिक व्हीकल सिटी परियोजना के भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी पुरानी आबादियों को छोड़े जाने को लेकर यमुना प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी को लेकर आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम आकलपुर में किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

जहां सैंकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे, जिसमें यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह और श्रुति तथा जिलाधिकारी जनपद गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा जी किसानों के मध्य पहुंचे और सामाजिक समाघात आंकलन के नोटिफिकेशन की तिथि से पूर्व बनी हुई आबादियों को छोड़े जाने हेतु सहमति बनी तथा यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अरुणवीर सिंह और जिलाधिकारी जनपद गौतम बुद्ध नगर श्री मनीष कुमार वर्मा ने किसानों को अन्य सभी लाभ दिए जाने के लिए जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह जी को पूर्ण आश्वस्त किया।

About Author

न्यूज

Contact to us