September 11, 2025

आईएमएस नोएडा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम

IMS Jagruk Noida

131 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस नोएडा परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालको से हेलमेट का अनिवार्य उपयोग, कार चालक से सीट बेल्ट का प्रयोग, एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) एवं वाहनों के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की देखभाल पर भी जोर दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान आईएमएस नोएडा के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि सड़क सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम न केवल हमारी व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं, बल्कि समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी हैं। हम सभी का कर्तव्य है कि हम देश के सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें।

वहीं सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम की संयोजक वर्षा छबारिया ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, गति सीमा का पालन करने और यातायात संकेतों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर भी चर्चा की गई। जागरूकता कार्यक्रम में ट्रैफिक नियम क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

About Author

न्यूज

Contact to us