November 18, 2025

राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी का आगाज़ 10 अक्टूबर से

fotboll

243 Views

ऋषि तिवारी


29वी सीनियर महिला नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के आयोजन की शुरुआत 10 अक्टूबर 2024 को हो रही है उद्घाटन मैच मेजबान उत्तर प्रदेश वह आंध्र प्रदेश के बीच अपरान्हा3:00 बजे शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में होगी आज हेबिसकस होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री अरविंद मेनन ने बताया कि मेजबान यूपी के साथ आंध्र प्रदेश असम एवं भारतीय रेलवे की महिला टीम प्रतिभाग करेगी या चैंपियनशिप 14 अक्टूबर 2024 तक चलेगी।

अरविंद मेनन ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि यूपी का फुटबॉल निचले स्तर से उठकर ऊपर तक जाए जिससे फुटबॉल खेल का विकास होगा इस अवसर उन्होंने कहा कि डिसिप्लिन एवं एटीट्यूट से सत प्रतिशत फुटबॉल खेल विकसित होगा अरविन्द मेनन ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ने लखनऊ में आयोजित मोहन बागान बनाम ईस्ट बंगाल के बीच फुटबॉल मैत्री मैच में घोषणा की 18 मंडल में फुटबॉल खेल के लिए स्टेडियम तथा 827 ब्लॉक स्तर पर भी फुटबॉल मैदान आगामी 3 वर्ष में खिलाड़ियों को प्राप्त हो जाएगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष श्री पुष्कर शर्मा के साथ साथ उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने भी संबोधित किया। पुष्कर शर्मा ने बताया कि अगले कड़ी में हम नोएडा में 130 टीम बनाकर फुटबॉल के हर आयु वर्ग मैच आयोजित किए जाएंगे इस अवसर में मेराज खान भूपेंद्र सिंह अजीत सिंह बिल्लू चौहान आरिफ नजमी वाजिद अली हेमंत वह धीरेंद्र आदि मौजूद रहे।इस अवसर पर श्री मेनन ने पत्रकार बन्धुओं से अपील की आप केसहयोग से ही चैंपियनशिप का आयोजन सफल हो सकेगा।

About Author

Contact to us