August 19, 2025

तीन शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

sutaurt

115 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। दिल्ली—एनसीआर में बेखौफ लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी है। उनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चोरी की स्कूटी आदि बरामद किया है। इन बदमाशों के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज है। इन्होंने कुछ दिन पूर्व थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से एक ई-रिक्शा लूटने की बात स्वीकार की है।

पुलिस उपयुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि देर रात को थाना सेक्टर-39 पुलिस एमिटी गोल चक्कर के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक सफेद रंग की स्कूटी पर सवार होकर तीन व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे सेक्टर-98 की तरह भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।

About Author

न्यूज

Contact to us