September 13, 2025

चेकिंग के दौरान मुठभेड़, 3 को घायल

cheking

137 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए।थाना फेज 3 पुलिस द्वारा देर रात क्लियो काउंटी तिराहा सेक्टर 121 पर चैकिंग की जा रही थी। तभी सामने से आ रहे मोटरसाईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखकर वापस यूटर्न लेकर तेज रफ्तार से सेक्टर 67 सर्विस रोड से सेक्टर 66 की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों का पीछा किया गया।

पीछा करने पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध व्यक्तियों ने सेक्टर 67 ग्रीन वेल्ट की टूटी हुई वाउंड्रीवाल से अंदर ग्रीन वेल्ट में भागने का प्रयास किया। लेकिन मोटर साइकिल हड़बड़ाहट में फिसलकर वहीं गिर गयी। इसके बाद पर सवार दोनों व्यक्तियों ने ग्रीन वेल्ट की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया । पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें बदमाश रीशू (24) और अमित कुमार (25) के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे देशी .315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .315 बोर, 14 लूट/चोरी के मोबाइल फोन व एक चोरी की बाइक बरामद हुई। घायल बदमाशो नें बताया कि यह फोन नोएडा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगो से छीने हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

About Author

न्यूज

Contact to us