September 13, 2025

आईएमएस लॉ कॉलेज में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

max hospital

145 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। आईएमएस लॉ कॉलेज, नोएडा ने छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस शिविर में मंगलवार को मैक्स हॉस्पिटल, शार्प साइट, और क्लोव डेंटल के विशेषज्ञों के सहयोग से छात्रों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर के पहले दिन छात्रों के लिए कोलेस्ट्रॉल, कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, दंत, और नेत्र संबंधी जांच के फ्री डॉक्टर कंसल्टेशन की व्यवस्था की गई। यह पहल छात्रों के स्वास्थ्य की स्थिति की सही जानकारी देने और उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनाने के उद्देश्य से की गई।

मंगलवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए आईएमएस के महानिदेशक प्रो.(डॉ.) विकास धवन ने कहा कि मानव जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है। हमें इसके प्रति जागरूक और जिम्मेदार होना चाहिए। आज का यह फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर छात्रों के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं आईएमएस लॉ कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. भाविश गुप्ता ने भी छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के छात्र शैक्षणिक रूप के साथ-साथ स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी समृद्ध बने। यह स्वास्थ्य जांच शिविर छात्रों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानने और इसे बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

शिविर के संयोजक डॉ. गोविंद प्रसाद गोयल ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में छात्रों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त हुई और भविष्य में बेहतर देखभाल के लिए प्रेरित किया गया। यह पहल हमारे छात्रों के समग्र विकास और कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान ‘मिस एवं मिस्टर व्हिसल स्माइल प्रतियोगिता’ की भी घोषणा की गई, जिसमें सबसे आत्मविश्वास भरी और चमकदार मुस्कान वाले प्रतिभागियों को बुधवार को सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाना और स्वस्थ मुस्कान के महत्व को समझाना है।

About Author

न्यूज

Contact to us