September 13, 2025

दिनदहाड़े पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़, ईनामी गैंगस्टर घायल

delhi muthbedh

123 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। रविवार को नोएडा में दिनदहाड़े पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस और गैगस्टर दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई जिसके दौरान इनामी गैंगस्टर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी पहचान नत्थूपुरा बुराडी दिल्ली निवासी अजय उर्फ रामनिवास के रूप में हुई है। जिस पर 25 हजार का ईनाम घोषित था। उस पर चोरी व लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने घायल गैंगस्टर को अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बदमाशों की तलाश में थाना सेक्टर-39 पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महामाया फ्लाइओवर के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश अजय को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दिल्ली से चोरी की गई स्कूटी भी बरामद हुई है। अजय अपने गिरोह के साथ मिल कर घरों में चोरियों व लूट की घटनाओं को अंजाम देता है।

About Author

Contact to us