November 18, 2025

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत

BJP Poltical

173 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। गुरुवार को नोएडा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से मा. सांसद त्रिवेंद्र रावत का भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को आगे ले जाते हुए आगमन हुआ । विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु चलाए जा रहे देशव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत आज नोएडा के सेक्टर-71 स्थित जनता फ्लैट में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार से मा. सांसद त्रिवेंद्र रावत एवम गौतम बुद्ध नगर सांसद डा महेश शर्मा भाजपा पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिसोदिया एवं नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता रहे।

त्रिवेंद्र रावत ने आज नोएडा में सभी के साथ सम्मिलित होकर स्थानीय लोगों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई। उन्होंने बताया सदस्यता अभियान के तहत कोई भी देशवासी 8800002024 पर मिस्ड कॉल देकर या नमो ऐप के माध्यम से आसानी से पार्टी का सदस्य बन सकता हैं। आज जिस तरह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी देश को विश्व गुरु बनने के लिए तत्पर हैं और उसी दिशा में कार्यरत हैं हम उनको उनके इस महाअभियान में सदस्यता के माध्यम से सहभागिता निभा सकते हैं।

इस मौके पर महामंत्री उमेश त्यागी,गणेश जाटव,मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह,पूनम सिंह, युदवीर चौहान,गिरीश कोटनाला,विनोद शर्मा, एस पी चमोली,प्रमोद बहल, मुकेश शर्मा,पंकज झा,विवेक मिश्रा,रवि मिश्रा,अमित नागपाल,उमेश यादव,मीनाक्षी चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About Author

Contact to us