September 13, 2025

‘डीएवी स्कूल सामाजिक कार्यों में हमेशा प्रथम’

dvpublice shool

224 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। डीएवी नोएडा सेक्टर 56 स्कूल सामाजिक कार्यों में हमेशा प्रथम रहता है इस बार हमारे स्कूल ने इस सप्ताह बहुत उत्साह के साथ आभार दिवस मनाया है और इस सप्ताह में छात्रों ने दुकानदारों, विक्रेताओं, पुलिस, जवानों, रेहड़ी वालो सोसायटी के गॉर्ड जैसे सहायक लोगों के लिए हस्तनिर्मित बैंड बनाए इंटरैक्ट क्लब और अपने सदस्यों की मदद से आभार दिवस मनाया।

स्कूल में यह आखिरी दिन उन लोगों के साथ मनाया जो हमारे स्कूल में ईमानदारी से सेवा कर रहे हैं और हमारे स्कूल को उचित तरीके से चलाने के लिए अलग-अलग काम कर रहे हैं जैसे लेडी गार्ड, चपरासी, बस ड्राइवर, स्वीपर, गार्डनर, छात्रों ने उन्हें अपने द्वारा बनाए गए हैंडबैंड दिए और उनकी सराहना की। इस दिन स्कूल के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या चित्रा कांत और इंटरेक्ट क्लब हेड कुमारी गीतू सबरवाल जी ने छात्रों के उत्साह और कड़ी मेहनत की सराहना की, प्रधानाचार्या चित्रा कांत जी ने बड़ी ख़ुशी जताते हुए कहा की बड़ा अच्छा लगता है जान कर कि हमारे छात्र छात्रा मानवता का पाठ ना केवलस्वयं जान रहे है अपितु दूसरों के समक्ष भी एक उदाहरण रख रहे है।

About Author

न्यूज

Contact to us