September 13, 2025

नोएड में तीन हाईटेक बदमाश गिरफ्तार

haiteck

168 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना फेज-3 नोएडा में पुलिस ने मोबाइल फोन टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और इन बदमाशों की वजह से नोएडा में कभी-कभी लाखों लोगों के मोबाइल फोन से नेटवर्क गुम हो जाया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन टावरों से चोरी किए कीमती उपकरण बरामद किए हैं।

डीसीपी सुनीति ने बताया है कि बुधवार रात थाना फेज-3 पुलिस ने सेक्टर 71 के पास से ईको कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरफराज उर्फ नेता निवासी थाना लोहियानगर जिला मेरठ, मोनिश निवासी समर गार्डन हरि मस्जिद मेरठ और संदीप निवासी श्रीगोंडा अहमद नगर थाना अहमद नगर महाराष्ट्र के रूप में हुई है। इनके पास से एनसीआर में लगे विभिन्न मोबाइल फोन टावरों से चोरी किए गए 13 सप्लाई कार्ड, 6 बड़े कार्ड, 64 छोटे कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त मारुति इको वैन बरामद की गई है।

इस संबंध में थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी का कहना है कि पूछताछ में बदमाशों ने एनसीआर में लगे मोबाइल फोन टावरों से दर्जनों चोरियां करना स्वीकार किया है। आरोपी मोबाइल टावरों से चोरी किए कीमती उपकरणों को बाजारों में बेच देते थे। आरोपी अब तक सैकड़ों उपकरण चोरी कर बेच चुके हैं।

About Author

न्यूज

Contact to us