September 12, 2025

नोएडा में पुलिस आयुक्त ने किया नवनिर्मित मीडिया सेल कार्यालय का उद्घाटन

commisranar

160 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को सूरजपुर कमिश्नरेट मुख्यालय में मीडिया सेल के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नए ऑफिस के संचालन होने के बाद पत्रकारों और पुलिस के बीच बेहतर संवाद होगा। मीडिया को इस कार्यालय के माध्यम से समय पर और सटीक सूचना मिलेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से मीडिया सेल को जोड़ा गया है।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इस कार्यालय के माध्यम से मीडिया को समय पर और सटीक सूचनाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि मीडिया सेल को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है। यहां सोशल मीडिया लैब बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से सोशल मीडिया पर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर नजर रखी जाएगी। इसे एकीकृत मीडिया सेंटर बनाने की तैयारी है।

उन्होंने कहा कि मीडिया सेल का पर्यवेक्षण अधिकारी उनका स्टाफ अधिकारी होगा। मीडिया सेल का संचालन एसीपी मुख्यालय के निर्देशन में किया जाएगा। यहां मीडिया सेल के प्रभारी समेत 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां दो शिफ्ट में 24 घंटे काम होगा।

About Author

न्यूज

Contact to us