September 12, 2025

रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग

railway

181 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। रेल कर्मचारियों ने दिल्ली समेत पूरे देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर न्यू पेंशन स्कीम को खारिज करने की मांग कर रही है और कर्मचारियों ने ओल्ड पेंशन स्कीम न लागू करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है।

बता दे कि ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने के मुद्दे पर केंद्र सरकार विभिन्न संगठनों के साथ 15 जुलाई को बैठक करेगी, जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी मांगे सरकार नहीं मानती है तो वह आंदोलन तेज कर देंगे। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दर्जनों रेलवे के कर्मचारी काम छोड़कर प्रदर्शन में शामिल हुए है।

बता दे कि कर्मचारियों ने कहा कि यदि रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी तो वह क्या करेंगे। उनका बुढ़ापा खराब हो जाएगा। विभिन्न वक्ताओं ने ओल्ड पेंशन स्कीम की खूबियां और नई पेंशन स्कीम की कमियों के बारे में कर्मचारियों को बताया। पिछले कई साल से ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर विभिन्न संस्थाओं के केंद्रीय कर्मचारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार ने मांगे नहीं मानी है।

About Author

न्यूज

Contact to us