September 12, 2025

प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला प्रापर्टी डीलर गिरफ्तार

proparty delar

155 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। नोएडा के थाना फेस-दो पुलिस में धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रहे 10 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी फर्जी दस्तावेज दिखाकर लोगों को प्लाट बेचता था। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि वीरवार को एक सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने संदीप सभरवाल पुत्र रमेश चंद निवासी सेक्टर 26 नोएडा को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इसके खिलाफ थाने में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कि इसने फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी करके प्लाट बेचने के नाम पर 13 लाख 3 हजार रुपए हड़प लिया था। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

About Author

न्यूज

Contact to us